Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

नौकरी छोड़कर खाद बनाने में जुटी हैं सना

Published - Tue 11, Feb 2020

कहते हैं इंसान ठान ले तो कुछ भी कर सकता है। कुछ ऐसा ही जज्बा रखती हैं मेरठ की रहने वाली सना खान। सना एक सफल उद्यमी के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। वह वर्मी कम्पोस्ट बनाकर जमीन की सेहत सुधार रहीं हैं। साथ ही युवाओं को उद्यमशीलता का पाठ भी पढ़ा रही हैं।

sana

कहते हैं इंसान ठान ले तो कुछ भी कर सकता है। कुछ ऐसा ही जज्बा रखती हैं मेरठ की रहने वाली सना खान। सना एक सफल उद्यमी के रूप में अपनी पहचान
बना चुकी हैं। वह वर्मी कम्पोस्ट बनाकर जमीन की सेहत सुधार रहीं हैं। साथ ही युवाओं को उद्यमशीलता का पाठ भी पढ़ा रही हैं।
उन्होंने जब गोबर से खाद बनाना शुरू किया था तो हर तरफ तरह-तरह की बातें होने लगी थीं, लेकिन उन्होंने उनकी कभी परवाह नहीं की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अपने मन की बात कार्यक्रम में सना के काम को सराह चुके हैं। मेरठ छावनी की रहने वाली सना ने आइर्एमएस गाजियाबाद से बायोटेक में बीटेक की। इसके बाद
उन्होंने कुछ दिन नौकरी की और बाद में उसे छोड़कर खाद बनाने के काम में ही पूरी तरह जुट गईं। मेरठ में राजकीय इंटर कॉलेज के पास किराए की कृषि भूमि
पर वह वर्ष 2015 से वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर रही हैं।

स्वच्छता के प्रहरी के तौर पर भी जाना जाता है
आज उन्हें स्वच्छता के प्रहरी के तौर पर भी जाना जाता है। वह युवाओं को ट्रेनिंग व किसानों को वर्मी कम्पोस्ट बनाने का प्रशिक्षण देती हैं। साथ ही नए लोगों को
जागरूक करती हैं। उनसे 50 से 60 लोग प्रत्यक्ष तौर पर जुड़े हैं। सना ठेकेदारों के जरिए गोबर खरीदती हैं। वर्मी कम्पोस्ट बनाकर विभिन्न संस्थाओं को सप्लाई भी
करती हैं। इससे वह अच्छी आय भी कर रहीं हैं।

गाजियाबाद में भी शुरू किया प्रोजेक्ट
मेरठ में सफल प्रयोग करने के बाद अब सना ने गाजियाबाद में राज नगर एक्सटेंशन के पास वर्मी कम्पोस्ट का एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया है। जहां 1200 गायें
हैं। गोबर के लगे ढेर को निस्तारित करने के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने सना को जिम्मेदारी दी है। इससे वह पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा दे रही हैं। वह
कहती हैं कि इस जैविक खाद से भूमि की उर्वरकता भी बरकरार रहती है, साथ ही यह किसानों को आसानी से उपलब्ध हो जाती है और सस्ती भी पड़ती है।
इससे लोगों को जैविक खाद से तैयार फल और सब्जी भी मिलते हैं।