Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

मेधावी बेटियों के नाम पर सड़कों का नाम

Published - Thu 12, Mar 2020

गुजरात के कच्छ जिले के कुकुमा पंचायत क्षेत्र की मेधावी बेटियों के नाम पर सड़कों का नाम रख रही है।

gujrat road

नई दिल्ली। बेटियां कुछ अच्छा कर जाएं, तो उनको शाबाशी तो मिलती है, लेकिन कुछ ऐसा नहीं होता, जिसे देखकर और बेटियों को भी सीख मिले। लेकिन गुजरात के गुजरात के कच्छ जिले के कुकुमा पंचायत क्षेत्र में कुछ ऐसा हो रहा है, जिसे देखकर अन्य बेटियां भी सफलता पाने के लिए प्रयास कर रही हैं। दरअसल इस जिला पंचायत ने सन 2018 में फैसला लिया था कि वो मेधावी बेटियों के नाम पर सड़कों का नाम रखेंगे। अब पंचायत इस काम को अमली जामा पहनाने में लगी हुई है। अब कुकुमा पंचायत मेधावी बेटियों के नाम पर सड़क और गली का नाम रख रही है। पंचायत डेढ़ साल में 16 बेटियों को यह अनोखा सम्मान दे चुकी है। कुकमा पंचायत कच्छ अंचल मुख्यालय भुज तहसील के तहत आती है। यह पहल कच्छ जिला महिला और बाल विकास अधिकारी के 19 फरवरी 2020 के परिपत्र के चलते अब सुर्खियों में आई है। बाल विकास अधिकारी ने इस परिपत्र में गलियों-सड़कों के नाम मेधावी बेटियों के नाम पर रखने की सिफारिश की है। सरपंच कंकूबेन वणकर ने सितंबर 2018 में ही यह कार्य शुरू कर दिया था।

इन बेटियों के नाम पर नामकरण
हेमानी मार्ग, शिवानी मार्ग, सोनाली मार्ग, रूचिता मार्ग, भूमि मार्ग, अश्विनी मार्ग गुलजार मार्ग, उर्वी मार्ग, शिल्पा मार्ग, कोमल मार्ग, जिया मार्ग, पलक मार्ग, कृपा मार्ग, खुशी मार्ग, हेन्शी मार्ग और पूजा मार्ग।