Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

गोरखपुर : जिम्मेदार नागरिक बनें

Published - Mon 21, Jan 2019

पुलिस की पाठशाला

गोरखपुर। देश के जिम्मेदार नागरिक और पुलिस के मित्र बनें। अपराध रोकने और अपराधियों को पकड़वाने में साथ दें। इससे पुलिस को भी सहूलियत होगी ओर आम आदमी भी बिना किसी भय के रह सकेगा। अपराजिता अभियान के तहत 17 जनवरी को सनबीम स्कूल में आयोजित पुलिस की पाठशाला में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह ने विद्यार्थियों से यह बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों को पुलिस के काम-काज का तरीका बताया। साथ ही छात्राओं को चुप न रहते हुए अपराधियों के खिलाफ खुलकर आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। शहर कोतवाल विजय नारायण, टीएसआई रामवृक्ष यादव, पावर एंजेल्स की सदस्य नमिता अल्फ्रेड ने भी छात्राओं को सजग व सतर्क रहने की सीख दी। कार्यक्रम में 280 बच्चों ने हिस्सा लिया तथा 157 ने शपथ पत्र भरे। अंत में सभी ने अपराजिता संकल्प लिया। (17-1-19)