Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

100 की जगह अब 112 नंबर करें डायल, एम्बुलेंस, पुलिस की मिलेगी मदद

Published - Wed 26, Feb 2020

यह एक ऐसी सेवा है, जिसका मकसद पीड़ित के 112 डायल करने के 15 मिनट के भीतर उसे सहायता मुहैया करवाना है।

लखनऊ। पुलिस की मदद के लिए 100 की जगह अब 112 नंबर डायल करना होगा। इस नंबर पर डायल करने वाले जरूरतमंदों के लिए एम्बुलेंस, फायर और पुलिस जैसी तमाम आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
पुलिस की मदद के लिए 100 की जगह अब 112 नंबर डायल करना होगा। इस नंबर पर डायल करने वाले जरूरतमंदों के लिए एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस जैसी तमाम आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी। आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली की शुरुआत के साथ ही नए नंबर को लागू कर दिया गया है। डायल 112 एक ऐसी व्यवस्था प्रणाली है, जिसमें नागरिकों को राष्ट्रीय स्तर पर आपातकालीन सुविधा एकल विंडो में प्राप्त होगी। इसमें डायल करने से पुलिस सेवा तत्काल मुहैया होगी। डायल 112 के माध्यम से फायर, शक्ति एप, चाइल्ड वेलफेयर, चाइल्ड एवं वुमेन से संबंधित शिकायत, मेडिकल, आपातकाल, पुलिस सेवा सहित अन्य सुविधा मुहैया करवाया जाएगा।