Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

हमारा विज़न

Published - Wed 14, Nov 2018

विजन-2021 यानी अगले दो साल में महिलाओं को उनके हुनर और उनकी काबलियत को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना, उनमें आत्मविश्वास पैदा करना, उनके आगे बढ़ने में आने वाली बाधाओं को हटा कर उनके लिए समाज में भय मुक्त वातावरण बनाना और समाज में हर बच्ची और महिला को उनका सम्मानजनक स्थान दिलाना।

aprajita 3

समाज में महिलाओं को लेकर एक नकारात्मक माहौल हमारे लिए एक बड़ा चैलेंज है। इस माहौल को बदलना और लोगों की सोच में सकरात्मक बदलाव लाना एक समाचारपत्र होने के नाते हमारी जिम्मेदारी भी है। 
इसके लिए सबसे बड़ी जरूरत कम्युनिटी बिल्डिंग (Community building) की है। एक ऐसी कम्युनिटी को डेवलप करना है जो सकारात्मक दिशा में सोचता हो, महिलाओं के प्रति समानता का भाव रखता हो, जेंडर इक्वलिटी का समर्थक हो और साथ ही किसी भी प्रकार की महिला हिंसा के विरोध में खड़े होने को कटिबद्ध हो।

संकल्प पत्र
इसीलिए हमने संकल्प पत्र भरने से अपनी मुहिम की शुरू की है, ताकि कम्युनिटी से जुड़े सदस्यों से संवाद व संपर्क बना रहे। ये शपथपत्र/एफिडेविट फार्म अपराजिता  की इस वेबसाइट aparajita.amarujala.com और फेसबुक पेज www.facebook.com/Aparajitapledge पर आनलाइन मौजूद है। 

इस पेज पर गोल घेरे में दिख रहा ये संकल्प पत्र , एक स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में पहली सीढ़ी है। ये इस अभियान से जुड़ने का एक जरिया भी है। 

इस संकल्प पत्र को ऑनलाइन भरते ही आपको एक सर्टीफिकेट मिलेगा जिसे डाउनलोड करके आप उसका एक खूबसूरत-सा प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं। ये सर्टीफिकेट आपको इस जिम्मेदारी का अहसास दिलाएगा कि आप एक नेक अभियान से जुड़े हैं। चलो कुछ कर दिखाते हैं-