अपराजिता अभियान के तहत स्कूल-कॉलेजों, कॉलोनियों व बस्तियों सहित विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। इनमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओर से स्वास्थ्य जांच व परामर्श दिया जा रहा है। जहां जरूरत है, वहां निशुल्क दवाएं भी दी जा रही है।
अपने घर को साफ रखें। दिन में कई बार साबुन से हाथ धोएं। खांसी-जुकाम होने पर तत्काल डाक्टर के पास जाएं। लोगों को कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, बस सतर्कता बरतकर इससे दूरी बनाई रखी जा सकती है।