Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

हमारी मुहिम

Published - Wed 14, Nov 2018

महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करते हुए हिंसा के विरुद्ध लोगों को एकजुट कर साझा मंच तैयार ​करें और महिलाओं व युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने संबंधी सरकारी व गैर सरकारी परियोजनाओं के बारे में उन्हें जागरुक करें व उनके हक-सुरक्षा व सम्मान के लिए बने कानूनों के प्रति उन्हें सचेत करें।

aprajita 4

1.महिला हिंसा के खिलाफ कानूनों व सरकारी नीतियों का पालन हो सके, यह सुनिश्चित कराना। साथ ही  पीड़िताओं  के लिए न्यायिक व आर्थिक मदद जुटाना और उनके साथ खड़े होना
2.समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना जहां महिलाएं अपनी बात खुलकर कह सकें और साथ ही उन्हें  समाज में एक मुकाम हासिल कर चुकी महिलाओं से मिलने व संवाद करने का अवसर प्रदान करना.

3.महिलाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं के प्रति जागरुक करना। ताकि अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें।

हमारे लिए महिला सशक्तिकरण  के मायने

एक महिला को स्वतंत्रता, आत्मविश्वास, सम्मान और गरिमा के साथ जिन्दगी जीने का अधिकार
घर और अपने काम करने की जगह पर अपनी जिन्दगी पर अपना नियंत्रण, अपनी पसंद और अपने फैसले खुद करने का अधिकार
सामाजिक, धार्मिक और सार्वजनिक गतिविधियों में बराबर की हिस्सेदारी का अधिकार
सामाजिक स्तर, शिक्षा और नौकरी के अवसरों में बराबरी का अधिकार