महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर हर वर्ग को जोड़ते हुए समूह में वार्ता करना और कारणों को तलाशना, 'अपराजिता संवाद' का हिस्सा है। स्कूलों, कॉलेजों, समाज, सोसायटी के साथ ही गांवों और कस्बों में भी संवाद का आयोजन हो रहा है।
अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स के तहत ‘महिला शक्ति कैसे बढ़े और कानून की सार्थकता’ विषय पर हुए संवाद में प्रबुद्ध महिलाओं ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए लगातार कानून बनाए जा रहे हैं। इसकी सार्थकता तभी है, जब शिकायतों का समाधान जल्द हो और महिलाएं प्रताड़ना का कड़ा जवाब दें।