बेटियों को आपराधिक तत्वों से आत्मरक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है। अपराजिता के तहत स्कूल-कॉलेजों में जूडो-कराटे, ताइक्वांडो एक्सपर्ट की ओर से दांवपेच सिखाए जा रहे हैं। ताकि बेटियां राह चलते छेड़खानी करने वाले बदमाशों को सबक सिखा सके।
डीसीएसके महाविद्यालय में शुक्रवार को अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स के तहत सेल्फ डिफेंस वर्कशाप और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए।