Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बेटी की शादी के लिए एलआईसी की इस स्कीम से मिलेंगे 27 लाख, जानें पूरा प्लान

Published - Mon 08, Mar 2021

आप बेटी के लिए ''कन्यादान पॉलिसी'' लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 30 साल होनी चाहिए और बेटी की उम्र कम से कम एक साल होना जरूरी....

lic kanyadaan sceme

पिछले दिनों भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) बेटियों की शादी के लिए एक स्कीम लेकर आई थी। इसका नाम एलआईसी कन्यादान पॉलिसी है। इस पॉलिसी को लेने के बाद आप बेटी की शादी की चिंता से मुक्त हो सकते है, क्योंकि एआईसी कन्‍यादान पॉलिसी में मोटे फंड का इंतजाम है।  इस स्कीम के तहत पिता की उम्र 30 साल होनी चाहिए और बेटी की उम्र कम से कम एक साल होना जरूरी है। ये पॉलिसी वैसे तो 25 साल के लिए है, लेकिन प्रीमियम सिर्फ 22 साल तक ही देना होगा।

रोजाना जमा करने होंगे बस 121 रुपये
आप इस पॉलिसी को लेते हैं तो आपको इसमें रोजाना सिर्फ 121 रुपये ही जमा कराने होंगे, यानी हर महीने करीब 3600 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा। पॉलिसी की आयु पूरा हो जाने पर यानी 25 साल बाद आपको अपनी बेटी के कन्यादान के लिए 27 लाख रुपये मिलेंगे।

डेथ बेनेफिट भी शामिल
एलआईसी कन्यादान की इस पॉलिसी में डेथ बेनेफिट भी शामिल है। इसका मतलब यह है कि पॉलिसी लेने के बाद अगर पॉलिसी होल्डर की किसी वजह से मृत्यु हो जाती है तो बाकी प्रीमियम का भुगतान परिवार के अन्य सदस्य को नहीं करना होगा।

पॉलिसी के मुख्य बिंदु
- 25 साल के लिए यह पॉलिसी ली जा सकती है।
- 22 साल तक प्रीमियम देना होगा।
- रोजाना 121 रुपये या महीने में करीब 3600 रुपये जमा कराने होंगे।
- बीमाधारक की आकस्मिक निधन होने पर परिवार को नहीं देना होगा प्रीमियम।
- पॉलिसी पूरी होने पर नॉमिनी को 27 लाख रुपये मिलेंगे।
- पॉलिसी लेने के लिए आपकी उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए।
- बेटी की उम्र कम से कम एक साल होना जरूरी है।
- पॉलिसी 25 साल के लिए है, प्रीमियम सिर्फ 22 साल तक ही देना होगा।