Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बेटियां मजबूत तो देश मजबूत : अलका तोमर

Published - Tue 04, Dec 2018

अर्जुन अवॉर्डी और कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता ने बताया सराहनीय पहल

alka tomar

मेरठ। अर्जुन अवॉर्डी और कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता अंतरराष्ट्रीय पहलवान अलका तोमर का मानना है कि समाज में बेटियों,महिलाओं का सशक्त होना बहुत जरुरी है। शिक्षित, स्वस्थ और सशक्त नारी से ही सशक्त समाज बनता है। बेटियां मजबूत होंगी, तो देश मजबूत होगा। इसलिए बेटियों को हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए। आज देश की बेटियां-महिलाएं खेल, सिनेमा, सेना, राजनीति समेत हर क्षेत्र में अपना योगदान  दे रही हैं और कामयाबी की बुलंदियों को छू रहीं हैं। अलका तोमर ने अमर उजाला की अनूठी पहल 'अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स' की सराहना करते हुए इसका पोस्टर भी जारी किया। उन्होंने कहा कि बेटियों और महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर अमर उजाला की यह पहल सराहनीय है।