Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

शिक्षा से बदलेंगे हालात: मेघना कोठारी

Published - Tue 04, Dec 2018

अमर उजाला के 'अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स’ अभियान से जुड़ीं फिल्म ​अभिनेत्री

meghna kothari

ग्रेटर नोएडा। फिल्म 'प्रेम अगन’ फेम अभिनेत्री मेघना कोठारी ने अमर उजाला के अभियान 'अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स’ से जुड़ते हुए ग्रेटर नोएडा के कलाधाम में अपराजिता का पोस्टर लांच किया। कंट्रोल ऑल्ट सिनेमा की संस्थापक व को-ऑर्डिनेटर मेघना कोठारी कहती हैं कि स्त्रियों की स्थिति में बदलाव शिक्षा से ही आएगा। बेटियों को तो शिक्षित  बनाने की जरूरत है ही, साथ में बेटों को भी शिक्षित करना जरूरी है, जिस दिन सभी बेटे शिक्षित हो जाएंगे, उस दिन बेटियां खुद सुरक्षित हो जाएंगी। उनका सम्मान बढ़ जाएगा। फिल्म अदाकारा का मानना है कि शिक्षा की शुरुआत परिवार से होती है। परिवार में जिस तरह हम बेटियों को हर चीज बताते हैं। उनको घर का काम करना सिखाते हैं। उसी तरह बेटों को भी घर काम करने की सीख  देनी चाहिए। बेटा हो या बेटी, दोनों को एक जैसी परवरिश देनी चाहिए।  किसी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए। उन्होंने अमर उजाला के अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि इससे समाज में जागरुकता आएगी। नारी शक्ति व सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।