Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बेटियों को सशक्त बनाएगा अपराजिता : साइना

Published - Fri 23, Nov 2018

साइना नेहवाल ने जारी किया 'अपराजिता-100 मिलियन स्माइल्स' का पोस्टर

saina

बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल ने 22 नवंबर को लखनऊ में 'अपराजिता-100 मिलियन स्माइल्स' का पोस्टर जारी किया। उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनाने के 'अमर उजाला' के  इस अभियान की सराहना की और सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। भारत में महिला बैडमिंडन को फर्श से अर्श तक पहुंचाने वाली ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने कहा कि बेटियों को सशक्त बनाने को ऐसे अभियान जरूरी हैं। निश्चित तौर पर ऐसी मुहिम समाज की सोच में बदलाव लाने का जरिया बनेगी।