Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बहू-बेटियों का बढ़ेगा हौसला : सुरेशा राणा

Published - Tue 04, Dec 2018

अमर उजाला के अभियान को सराहा

suresh rana

शामली। प्रदेश के गन्ना विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा ने अमर उजाला के अभियान ‘अपराजिता : 100 मिलियन  स्माइल्स’ का पोस्टर लांच किया। उन्होंने कहा कि अमर उजाला का यह अभियान हमारी बहू और बेटियों का हौसला और मजबूत करेगा। कलक्ट्रेट  कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सुरेश राणा ने कहा कि अमर उजाला पूर्व से ही नारी सशक्तीकरण की दिशा में काम कर रहा है। बेटी ही बचाएगी जैसा महाअभियान इसका बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हमारी मां, बहू, बेटियां किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं। वे काफी बहुत मजबूत और दिलेर भी हैं, बस उनका हौसला बढ़ाने की जरूरत है, जो अमर उजाला का यह अभियान बखूबी करेगा।