Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अब बेचारी नहीं हैं बेटियां : विभा आनंद

Published - Tue 04, Dec 2018

‘बालिका वधू’ फेम अभिनेत्री विभा ने ‘अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स’ का पोस्टर लांच किया

vibha aanand

गोरखपुर। बेटियों और महिलाओं को बहुत बेचारी बना दिया गया है, जबकि ऐसा नहीं है। मैंने कभी खुद को बेचारी नहीं महसूस किया। कोई मुझे बेचारी बताए,  इसका मौका ही नहीं दिया। ये बातें ‘बालिका वधू’ फेम अभिनेत्री विभा आनंद ने अमर उजाला दफ्तर में ‘अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स’ का पोस्टर लांच करते हुए कहीं। उन्होंने कहा, बेटियां बेचारी नहीं हैं, इन्हें ऐसा न बनाएं। अमर उजाला की अपराजिता मुहिम प्रशंसनीय है। समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अमर उजाला सही नजरिए के साथ काम कर रहा है। विभा ने कहा कि महिला सशक्तीकरण  के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है।