Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

महिलाएं होंगी और सशक्त: विमला बाथम

Published - Tue 04, Dec 2018

यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष ने लांच किया पोस्टर

vimla batham

नोएडा। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम अमर उजाला के अभियान ‘अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स’ से जुड़ते हुए नोएडा के सेक्टर-58 स्थित आयोग के कैंप ऑफिस में पोस्टर लांच किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अमर उजाला की यह अनूठी पहल काबिले तारीफ है। महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए जागृत करने का अच्छा मौका मिलेगा। महिलाएं समाज में अपनी और सशक्त भूमिका अदा करेंगी। हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि महिलाओं का सम्मान करें। विमला बाथम अमर उजाला ‘रूपायन’ की  सदस्य भी हैं।