Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अभियान से खुलेगी तरक्की की राह

Published - Tue 04, Dec 2018

अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने अभियान की खुलकर सराहना की

vinesh fogat bajrang poonia

गोंडा। अमर उजाला की ओर से शुरू किए अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स अभियान की अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने खुलकर सराहना किया। नंदिनी नगर में नेशनल चैंपियनशिप में आए पहलवानों ने कहा कि अमर उजाला की मुहिम से महिलाओं की तरक्की के नए द्वार  खुलेंगे। अपराजिता कर लोगो लांच करते हुए विश्व चैंपियन बजरंग पूनिया ने कहा कि अपराजिता अभियान देश की महिलाओं के लिए एक बेहतर माहौल देने का काम कर रहा है। सामाजिक सरोकार में अमर उजाला का यह कदम लोगों के लिए मिसाल पेश करेगा। वहीं, अंतरराष्ट्रीय महिला  पहलवान विनेश फोगाट ने खुशी जताई कि अमर उजाला ने महिलाओं की गरिमा और तरक्की के लिए बेहतर अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा का माहौल होने से महिलाएं आगे बढ़ रही हैं और उस दिशा में समाचार पत्र का यह अभियान सराहनीय है।