कहते हैं प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। कुछ ऐसी ही असीम प्रतिभा की धनी हैं, अंबाला की रहने वाली पांच साल की शानवी। शानवी सामान्य ज्ञान से लेकर राजनीति तक के जुड़े सवालों का जवाब चंद सेकेंडों में दे देती है। उसकी इस हाजिर जवाबी की वजह से सब उसे गूगल गर्ल कहते हैं। उसकी इस काबिलियत का पता माता-पिता को कोरोना काल में ही लगा। अब उसका वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है।