रायपुर की कस्तूरी बल्लाल को क्षेत्र में हर कोई पहचानता है। कोई भी जख्मी जानवर दिखे, तो लोग सबसे पहले कस्तूरी को सूचित करते हैं। कस्तूरी बीमार व घायल पशुओं का इलाज करने वाली एक ऐसी लड़की हैं, जो मानती हैं कि जानवरों को भी इंसान के बराबर जीने का हक है।