चर्चा में
आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में जहां हर कोई अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए अपनों तक को समय नहीं दे पा रहा है। वहीं, समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो जरूरतमंदों की सेवा के लिए जी-जान से जुटे हैं। ऐसी ही एक शख्सियत हैं लखनऊ की रहने वालीं पौलोमी पाविनी शुक्ला। वह कई सालों से अनाथ बच्चों की शिक्षा से लेकर उनके रहने, खाने तक का इंतजाम कर रही हैं। यही वजह है कि दुनिया की मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने उन्हें भारत की अंडर-30 सूची में स्थान देकर सम्मानित किया है। आइए जानते हैं पौलोमी के द्वारा अनाथ बच्चों के लिए किए जा रहे कामों के बारे में...