Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

कोरोना वायरस से लड़ रहीं महिला डाक्टर, 24 घंटे कर रहीं ड्यूटी

Published - Fri 03, Apr 2020

देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने में सक्षम है। सिर्फ जरूरत है हमें जागरुक होने की और अपने साथ- साथ अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना हमारी स्वयं की जिम्मेदारी हैं।

aparajita

ललितपुर। मंगलवार को अमर उजाला ने जिला महिला चिकित्सालय में अपराजिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें डॉक्टर गीतांजली ने बताया कि लॉकडाउन के बाद जितना ख्याल अपने घर वालों का करती हैं, उतना ही ख्याल चिकित्सालय में आने वाले मरीजों का रखती हैं।
उन्होंने बताया कि देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने में सक्षम है। सिर्फ जरूरत है हमें जागरुक होने की और अपने साथ- साथ अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना हमारी स्वयं की जिम्मेदारी हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी का योगदान जरुरी है। इसके प्रति सर्तकता बहुुत जरुरी है, क्योंकि सावधानी ही बचाव है। इस दौरान जिला महिला चिकित्सालय की डॉक्टर, नर्स, वार्ड आया, आशा, सफाईकर्मी, गार्ड आदि उपस्थित रहे।

  • हमारे यहां आने वाले हर मरीज को सबसे पहले सैनेटाइज किया जाता है। मरीजों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव कि जानकारी और सर्तकता बरतने कि सुझाव देते हैं। - डॉ. गीतांजली, स्त्री प्रसूती रोग विशेषज्ञ
  • कोरोना वायरस से डरे बिना सभी प्रसूताओं का अच्छे से ध्यान रख रहे हैं। पूरी सावधनियां बरतीं जा रहीं हैं। - अमीना बेगम, सिस्टर इनचार्ज
  • इस समय हमें कोरोना वायरस से डरने की जगह लड़ने की जरुरत है। हम जीतेंगे और कोरोना हारेगा। - हेमलता यादव, स्टॉफ नर्स
  • कोरोना वायरस से बचाव के पुख्ता इंतजाम हैं। सभी को कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने की जरुरत है। - इंदू पाल, स्टॉफ नर्स
  • हम लोग आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं। आप सभी, तभी घरों से निकलें जब आपको आवश्यक कार्य हो। - राजी राय, स्टाफ नर्स एसएनसीयू
  • हमें कोरोना वायरस का डर नहीं है, हमारे अंदर जज्बा है कोरोना से लड़ने का और हम इसके लिए तत्पर हैं। - ममता यादव, वार्ड आया
  • हम सब सेवा भाव से पूरा दिन ड्यूटी दे रहे हैं। घर के साथ- साथ चिकित्सालय में आने वाले सभी प्रसूताओं का अच्छे से ध्यान रख रहे हैं। - गीता साहू, वार्ड आया
  • हम प्रतिदिन चालीस किलोमीटर की दूरी तय करके जिला अस्पताल आते हैं। हमें स्वयं से ज्यादा देश के प्रति लगाव और सेवा भाव है। - रोहित पटेल, गार्ड महिला अस्पताल
  • घरों से तभी निकलें जब किसी को आवश्यक कार्य हो। अनावश्यक रूप से घरों से निकलने से दूसरों को भी रोकें। - सोना, वार्ड आया
  • कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला महिला अस्पताल की साफ- सफाई का विशेष ध्यान देते हैं। - गीता देवी, सफाईकर्मी
  • कोरोना से डरने की नहीं, बल्कि लड़ने कि जरुरत है। इसलिए कोरोना से निर्भीक होकर प्रतिदिन मरीजों की सेवा कर रहे हैं। - राजेंद्र, वार्ड वॉय
  • जिला अस्पताल में प्रसूताओं की साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कोरोना वायरस से लड़ने और इससे निपटने के लिए हम तैयार हैं। - सपना पटेल, वार्ड आया
  • जिला अस्पताल में कहीं भी गंदगी न हो, इसके लिए प्रतिदिन साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देते हैं। ताकि, किसी भी प्रकार की बीमारी का भय न हो। - नंदराम कुशवाहा, सुपरवाईजर, सफाई
  • देश में फैली महामारी से बचने के लिए हम सब सावधान हैं और सजग भी हैं। प्रसूताओं का अच्छे से ध्यान रखा जाता हैं। - लवीना, स्टाफ नर्स
  • इस समय कोरोना वायरस से बचाव के लिए अनेेेेक प्रकार के तरीके अपनाए जा रहे हैं। हम बहुत ही सावधानी से प्रसूताओं की मदद कर रहे हैं। - साधना राय, आशा पनारी