Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अपराजिता गर्व : शर्म से स्वाभिमान तक

Published - Mon 25, Feb 2019

हापुड़ की बेटियों ने जीता ऑस्कर अवार्ड

माहवारी और उस दौरान महिलाओं और बेटियों के साथ घरों में होने वाले व्यवहार का सच। पर्दे के पीछे की कहानी जब पर्दे पर आई तो सच भी सबके सामने आ गया। बेटियों ने इस व्यवस्था के खिलाफ स्वाभिमान को जगाया और वह कर दिखाया कि आज पूरा देश उन पर गौरवान्वित है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला मुख्यालय के हापुड़ से लगभग सात किमी दूर एक छोटे से गांव काठीखेड़ा गांव की बेटियों ने सेनेटरी पैड की मुहिम शुरू की और महिलाओं और किशोरियों को इसके लिए जागरूक किया। इस पर 25 मिनट की डॉक्यूमेंट्री  पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस भी बनी। इस शॉर्ट फिल्म ने विश्व के सबसे बड़े सिनेमा के पुरस्कार ऑस्कर अवार्ड के शॉर्ट सब्जेक्ट डॉक्यूमेंट्री वर्ग में ऑस्कर जीता है।

प्रस्तुति : सुनीता कपूर