Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स: पूर्व रणजी खिलाड़ियों ने बेटियों को बताईं क्रिकेट की बारीकियां

Published - Mon 01, Jul 2019

कैंप में खिलाड़ियों को बताया गया कि मुस्कराहट के साथ विपरीत हालातों का सामना कैसे करें।

cricket camp

आगरा के आरबीएस इंटर कॉलेज मैदान में रविवार को अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स के तहत आयोजित कार्यक्रम में महिला क्रिकेटर्स को खेल बारीकियां सिखाई गईं। पूर्व रणजी खिलाड़ियों ने बताया कि अंतिम ओवरों में उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों का सामना कैसे करें और अपने चेहरे पर मुस्कुराहट रखकर मैच कैसे जीता जा सकता है। 

पूर्व रणजी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर ने महिला क्रिकेटर्स को अमर उजाला के अपराजिता कार्यक्रम के बारे में बताया। इनके अलावा आरबीएस की क्रिकेट टीम के कोच चंद्रशेखर शर्मा ने महिला क्रिकेटर्स को अपराजिता बनने के गुर बताए। 

कोच मनोज कुशवाहा ने कहा कि हरेक महिला के चेहरे पर मुस्कान लाने का बीड़ा, जो अमर उजाला ने उठाया है, वह निश्चित रूप से सराहनीय कदम है। इससे महिलाओं, खासतौर पर युवतियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा। क्रिकेट विशेषज्ञ बल्देव भटनागर ने अपराजिता कार्यक्रम को पूरे देश की युवतियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।