Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

जब शत्रु अदृश्य हो तो छिपकर ही अपनी रक्षा करना बेहतर

Published - Sat 04, Apr 2020

इस समय देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इससे बचाव के लिए हमें स्वयं ही प्रयास करने होंगे। कोरोना वायरस अज्ञात शत्रु है, जिससे बचाव के लिए हम सबका घरों में रहना बहुत जरुरी है।

aparajita

ललितपुर। शुक्रवार को ‘अमर उजाला’ द्वारा शहर के नईबस्ती मोहल्ले में अपराजिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अनेक महिलाओं ने भागीदारी की। महिलाओं ने कहा कि कोराना वायरस के कारण वर्तमान में फैली वैश्विक महामारी से बचने के लिए हम सभी को अपने घरों में ही रहने में भलाई है।
उन्होंने कहा कि इस समय देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इससे बचाव के लिए हमें स्वयं ही प्रयास करने होंगे। कोरोना वायरस अज्ञात शत्रु है, जिससे बचाव के लिए हम सबका घरों में रहना बहुत जरुरी है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हम सबका अपने-अपने घरों में रहना उचित है। संपूर्ण देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है। हम सब लॉकडाउन का पूरी ईमानदारी के साथ पालन करें, तो निश्चित तौर पर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। इसलिए इस समय हम सबकी भलाई इसी में है कि घर पर ही रहें।

  • जब शत्रु अदृश्य हो तो छिपकर अपनी रक्षा करना ही बेहतर है, इसलिए कोरोना वायरस जैसे अदृश्य शत्रु से स्वयं का बचाव करने के लिए हम सबको अपने-अपने घरों के अंदर रहना है, सभी के लिए उचित औेर लाभदायक है। - नीलम राजे
  •  महामारी से बचाव के लिए ही देश में 14 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन है। ऐसे में हम सबका कर्तव्य है कि इस भयानक बीमारी से बचने के लिए अपने- अपने घरों में ही रहें। - सीमा
  • प्रतिदिन घर पर पूजा- पाठ आदि करते रहते हैं, ताकि घर में सुख-शांति भी बनी रहे। कोई भी परेशानी न हो। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के पूरे इंतजाम हैं। - पूजा शुक्ला
  • 14 अप्रैल तक लॉकडाउन रहना है, तो ऐसे में रोजाना समय व्यतीत करने के लिए कभी घर में पापड़ बना लेते हैं तो कभी कोई अन्य पकवान बनाने में दिन भर समय पास करते हैं। - पुष्पा
  • टाइमपास करने के लिए छोटे- छोटे बच्चों के साथ कभी कैरम तो कभी कोई अन्य गेम्स खेलते रहते हैँ। इससे समय पास हो जाता है और छोटे बच्चे भी घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं। इससे संक्रमण का खतरा भी नहीं होता है। - रोशनी शुक्ला
  • जब से देश में संपूर्ण लॉकडाउन हुआ, तभी से परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर रहकर उसका पालन कर रहे हैं। सभी को लॉकडाउन का पालन करना चाहिए। - राखी तिवारी