Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

टीचर बनने का मौका, HSSC में 3864 पद खाली

Published - Sun 25, Aug 2019

ये भर्तियां पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पदों पर हो रही हैं।

teacher hssc

HSSC Recruitment 2019: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि ये भर्तियां पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पदों पर हो रही हैं।

पद का विवरण
पदों के नाम              पदों की संख्या                 वेतन

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर      3864                             19900

जरूरी योग्यता-
उम्मीदवार ने B.Ed की डिग्री ली हो।इसके अलावा HTET और HSET की परीक्षा पास की हो।

आयु सीमा (05.09.2019)
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 साल और अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित की गई है।

आवेदन फीस
जनरल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 500 रुपये
रिजर्व वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 125 रुपये
दिव्यांग और एक्स सर्विसमैन के लिए कोई फीस नहीं है।

ऐसे करें आवेदन शुल्क का भुगतान- 
उम्मीदवार शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

मुख्य तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 अगस्त 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 5 सितंबर 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि-  9 सितंबर 2019
परीक्षा की तिथि- अक्टूबर-नवंबर में परीक्षा का आयोजन होगा।

कैसे करना होगा आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

नौकरी का स्थान-
हरियाणा

चयन प्रक्रिया-
लिखित परीक्षा, सोशियो इकोनॉमिक्स क्राइटेरिया और एक्सपीरियंस के आधार पर होगा।