Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

ससुराल में शौचालय होने पर ही विदा होने की रखी शर्त, कल्पना बनी स्वच्छता मुहिम की प्रेरणा

Published - Sun 17, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स

aparajita changemakers kalpana katara agra

कल्पना कटारा, ग्राम प्रधान बमरौली कटारा

आगरा। बमरौली कटारा ग्राम पंचायत की प्रधान कल्पना कटारा अब जाना पहचाना नाम है। स्वच्छ भारत मिशन को नई पहचान देने में कल्पना ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। ग्राम पंचायत को खुले में शौचमुक्त करने के लिए ही उन्होंने प्रधानी का चुनाव लड़ा और अब इस मुहिम को सार्थक कर रही हैं। कल्पना तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने वर्ष 2007 में शादी तय होने के बाद बमरौली कटारा में अपने पति के सामने शर्त रखी कि वह तभी विदा होकर आएंगी जब ससुराल में शौचालय बनेगा। इसके बाद उन्होंने अपने गांव के हालात देखे तो, ग्राम पंचायत को खुले में शौचमुक्त कराने की ठान ली। इसके लिए उन्होंने पति किशन कटारा से जिद करके वर्ष 2015 में प्रधानी का चुनाव लड़ा और निर्वाचित हुईं। तब से ग्राम पंचायत को ओडीएफ कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 559 शौचालयों में से अधिकांश बन चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें पुरस्कृत किया है। वह फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में भी प्रेरणा बन चुकी हैं। अब उनका प्रयास गांव को हरा भरा बनाना है। अभी तक पांच हजार से ज्यादा पौधों का रोपण करा चुकी हैं।