Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

विदेशियों को असली हिंदुस्तान दिखा रहीं मेघा

Published - Sun 17, Mar 2019

अपराजिता चेंजमेकर्स

aparajita changemakers megha singh agra

मेघा सिंह, टूर ऑपरेटर

आगरा। ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी। यह सब मुगलिया वैभव और इतिहास को बयां करते हैं, लेकिन असली हिंदुस्तान जहां रचता, बसता है, वह हिंदुस्तान दिखा रहीं हैं मेघा सिंह। टूर ऑपरेटर जैसे क्षेत्र में जहां, पुरुषों का बोलबाला है, वहां मेघा सिंह ने न केवल अपनी पहचान बनाई, बल्कि अनूठे भारत को अनुभव कराने के चलते वह विदेशी मेहमानों के लिए कल्चर एंबेसडर की जिम्मेदारी भी निभा रही हैं। फरीदाबाद में पढ़ाई के बाद 6 साल पहले आगरा आईं युवा मेघा ने अपने सपने को सच में तब्दील करने के लिए स्टार्टअप किया। एनजीओ एक पहल की सदस्य रहीं मेघा आइटो ऑपरेटर के संपर्क में आईं और अपनी कंपनी आगरा वॉक शुरू की। विदेशी पर्यटकों को आगरा की गलियों में घुमाने, मंदिर, बाजार, जायके का स्वाद दिलाने जैसे असल भारत का अनुभव कराने की शुरूआत की, जो हिट साबित हुई। मेघा के साथ विदेशी पर्यटकों ने साइकिल टूर, होली की मस्ती, बॉलीवुड डांस को लुत्फ उठाया। हर साल होली के मौके पर वह विदेशी पर्यटकों के लिए कार्यक्रम कराती हैं।

13 शहरों तक फैलाया कारोबार
बेहद
कम उम्र में स्टार्टअप के जरिए मेघा ने आगरा वॉक के बाद अपनी नई कंपनी बनाई, जिसे इंडियन एक्सपीरिएंसेज का नाम दिया। महज 6 साल में उन्होंने अपने इस प्रयास को देश के सात शहरों में शुरू किया है और इस साल 6 शहरों में वह विदेशी सैलानियों को भारतीय संस्कृति को अनुभव कराना शुरू कर देंगी।