Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

रजत की नई सोच... स्मार्ट इंडिया में विजिटर मैनेजमेंट

Published - Fri 08, Mar 2019

अपराजिता स्टार्टअप की दुनिया की नई महारथी

aparajita startup ki duniya ki nai maharathi rajat shakti

रजत डिजिटल मार्केटिंग कंपनी में जॉब करती थीं। इस बीच शादी हो गई और घर परिवार में रम गईं। एक दिन किसी शहर के किसी अपार्टमेंट के एक आगंतुक द्वारा अंजाम दी गई घटना के बारे में पढ़ा। यही से स्मार्ट इंडिया और विजिटर मैनेजमेंट सिस्टम के ख्याल ने जन्म लिया।

सुरक्षा की 100 फीसदी गारंटी
रजत बताती हैं कि कॉर्पोरेट ऑफिस हो या फिर स्कूल या फिर अपार्टमेंट, विजिटर्स रजिस्टर सभी जगह मेंटेन किए जाते हैं। पर ये कैसे साबित होगा कि जिसने रजिस्टर में एंट्री की है, वह सही है। हमारी बनाई डिवाइस इस सच और झूठ को पकडऩे मे माहिर है। पूर्णत: स्वदेशी यह डिवाइस आधार कार्ड और बायोमीट्रिक से लिंक्ड होगी। साथ ही जिसके यहां आपका जाना है, उसके 'डेनाई या अलाउ' के बाद ही उस विजिटर्स की एंट्री होगी।

'देश को ऐसे युवाओं की जरूरत है, जो जॉब खोजें नहीं बल्कि अवसर पैदा करें दूसरों के लिए। इसी सोच ने मुझे नौकरी छोड़ अपना काम करने के लिए प्रेरित किया।'

रजत शक्ति
संस्थापक, स्मार्ट इंडिया, देहरादून