Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बीयू में 15 मई से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

Published - Sat 04, May 2019

यूनिवर्सिटी में इस सत्र से बीएससी भी कर सकेंगे स्टूडेंट्स

admssion in barkatullah university bhopal

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) के टीचिंग डिपार्टमेंट (यूटीडी) में 15 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस बार यूनिवर्सिटी एक नया कोर्स लेकर आई है, जिसका नाम है एमएससी। ये कोर्स रासायनिक विज्ञान और गणित के लिए शुरू होने जा रहा है। सत्र 2019- 2020 से विद्यार्थी इस कोर्स के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।  इन विषयों में यूटीडी में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स अभी तक संचालित नहीं होते थे। प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.bubhopal.ac.in पर लगातार नजरें बनाएं रखें।

ये कोर्स बन सकते हैं अच्छा ऑप्शन
एमए-अरबी, संस्कृत, इंग्लिश, हिंदी, उर्दू, पर्सियन, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट मॉडर्न अरबी लैंग्वेज, एमकॉम, एमए-एमएससी एजुकेशन, पीजी डिप्लोमा-स्ट्रेस मैनेजमेंट, योगा थैरेपी, योगिक साइंस। इसके अलावा एमएससी- बॉयोसाइंस, बॉयोटेक्नोलॉजी, जेनेटिक्स, बॉयोकेमिस्ट्री, मॉलीक्यूलर बायोलॉजी, इनवायरमेंटल साइंस, निम्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, जूलॉजी, एमएफएससी-एप्लाइड एक्वाकल्चर। एप्लाइड जियोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रानिक, फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित, एमएससी (टेक.) रिमोट सेंसिंग आदि।

लॉ के लिए प्रवेश परीक्षा में मेरिट के आधार पर मिलेगा प्रवेश
आपको बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा में मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा। इनमें एडमिशन के लिए पहली बार डिपार्टमेंट स्तर पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसकी तारीख विवि जल्द ही घोषित करेगा। अभी तक परीक्षा की मेरिट के आधार पर एडमिशन दिए जाते थे।