Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अपराजिताः महिलाओं ने दिनचर्या में शामिल किया योग

Published - Thu 20, Jun 2019

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मथुरा जनपद में लगाए गए शिविरों में महिलाओं ने अच्छी भागीदारी दिखाई।

mathura yoga camp

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अमर उजाला के अपराजिता अभियान के तहत योग शिविर लगाए जा रहे हैं। मथुरा जनपद में लगाए गए शिविरों में महिलाओं ने अच्छी भागीदारी दिखाई।

नौहझील के गांव हसनपुर में राधाकृष्ण इंटर कॉलेज के मैदान में महिलाओं को योग के बारे में बताया गया। वहीं सौंख के बाबा कढ़ेरा सिंह खेल मैदान में योग अभ्यास शिविर का आयोजन हुआ।

योग अभ्यास के लिए आई महिलाओं जानकारी दी गई कि वह योग को दिनचर्या में शामिल करके बीमारियों से बच सकती हैं। इसके बाद स्वच्छता व सामाजिक मुद्दों पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय किसान क्लब के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह वर्मा ने उपस्थित महिलाओं को सामाजिक जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातेंबताईं।