Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

शादी में धोखा या धोखे से शादी की तो सात साल जेल

Published - Fri 03, May 2019

धारा 496 के अंतर्गत कारावास और जुर्माना

fraud in marriage aparajita alert

न्याय पाने के लिए शिकायत जरूर करें

जी, मेरा लड़का डॉक्टर है। शादी के बाद पता चलता है कि वह डॉक्टर के यहां काम करता है। अक्सर इस तरह की खबरें आती हैं कि लड़के का पेशा बताया कुछ और गया था और झूठ बोलकर विवाह संपन्न कराया। शादी के बाद हकीकत सामने आई। धोखे में रखकर शादी करना या तथ्य छिपाना भी अपराध की श्रेणी में आता है। इसके लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 496 के अंतर्गत 7 वर्ष तक कारावास और जुर्माना निर्धारित है। कई बार युवतियों को बड़े ख्वाब दिखाकर या झूठे वादे करके शादी कर ली जाती है। प्रेमजाल में फांसकर शादी करने और बाद में उसे छोड़ देने या पैसे और गहने हड़पने जैसी वारदात कई बार सामने आती रहती हैं। ऐसी स्थिति में पुलिस आपकी मदद करेगी और कानून के जरिए आपको न्याय। इसलिए शिकायत जरूर करें, ताकि अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।