Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

शाहजहांपुर : बीमारी दूर भगाएं

Published - Sat 05, Jan 2019

स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम

शाहजहांपुर। अगर स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा तो अध्ययन में भी मन नहीं लगेगा और इसके दुष्परिणाम भी यह होंगे कि आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगी। इसलिए जरूरी है कि अपनी बीमारियों को दूर भगाया जाए, उन्हें पास ही नहीं आने दिया जाए। राना पब्लिक स्कूल पुवाया में अपराजिता अभियान के तहत 27 दिसंबर को आयोजित स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम में चिकित्सक विशेषज्ञों ने छात्राओं को यह सीख दी। इस दौरान छात्राओं को वि​भिन्न बीमारियों के लक्षण और उससे बचने के उपाय बताए गए। साथ ही कहा गया कि अगर बीमार हों तो हॉस्पिटल जाकर दिखाएं। अपना ​उपचार खुद करने की कोशिश न करें, इससे कई बार बड़ा नुकसान होने की संभावना भी रहती है। कार्यकम में करीब 650 छात्राएं शामिल हुईं। कार्यक्रम के दौरान सभी ने अपराजिता शपथ ली। (27-12-18)