Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

सुल्तानपुर : सकारात्मक सोच रखें

Published - Wed 30, Jan 2019

अपराजिता हेल्थ कैंप

सुल्तानपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस से एक दिन पहले 23 जनवरी को केएनआईपीएसएस फरीदीपुर में अमर उजाला की पहल 'अपराजिता: 100 मिलियन स्माइल्स'के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।  इस दौरान जिलाधिकारी विवेक ने कहा कि युवा नई ऊर्जा का स्रोत होता है। परिस्थितियां कितनी भी प्रतिकूल हों, परेशान होने की जरूरत नहीं है। समाज में बहुत सी महिलाएं वंचित हैं। उन्हें मुख्यधारा से जोडऩे का काम हम सभी का है। अमर उजाला की पहल समाज में एक क्रांति पैदा कर रही है। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कहा कि अपराजिता का मतलब है, जिसे पराजित न किया जा सके। एसपी ने छात्र-छात्राओं से अमर उजाला की पहल 100 मिलियन स्माइल्स से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक लहर पैदा करने की अपील की। एसपी ने कहा कि आज क्राइम बहुत बढ़ गया है,  लेकिन ऐसा नहीं कि इसे खत्म नहीं किया जा सकता। बस सोच बदलने की जरूरत है। सीएमओ डॉ. चंद्रभूषण नाथ त्रिपाठी ने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ समाज की स्थापना की जा सकती है। (23-1-19)