Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

ललितपुर : मेडिकल शिविर में स्वास्थ्य जांच

Published - Fri 14, Dec 2018

शिविर में मरीजों को दी निशुल्क दवाएं

aparajita madical camp

ललितपुर। अमर उजाला के नारी गरिमा का साझा संकल्प ‘अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स’ अभियान के तहत 1 दिसंबर को ललितपुर के नेहरू नगर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों का परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया। इस दौरान निशुल्क दवाएं भी दी गईं। शिविर के दौरान 115 लोगों ने शपथ पत्र भरकर नारी गरिमा को अक्षुण्ण रखने की शपथ भी ली।