Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बाराबंकी : स्वास्थ्य जांचा, दवा दी

Published - Mon 21, Jan 2019

स्वास्थ्य जांच शिविर

बाराबंकी। शरीर स्वस्थ रहेगा तो ही व्यक्ति परिवार के पालन-पोषण के लिए मेहनत कर सकेगा। इसलिए भाग-दौड़ भरी जिंदगी के बीच खुद को स्वस्थ रखने के लिए भी प्रयास करने चाहिए। अपराजिता अभियान के तहत 13 जनवरी को दीनपनाह गांव में सर्वजन विकास समिति के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। संस्था की चेयरमैन डॉ. रश्मि सिंह के नेतृत्व में लखनऊ के बलरामपुर हॉस्पिटल, हिन्द अस्पताल की संयुक्त टीम ने गांव की महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं बांटी। खासकर बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को गांव में ही इलाज और दवाएं मिली तो उनके चेहरे खिल उठे। ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मानो आज अस्पताल खुद हमारे गांव आ गया हो। नेत्र परीक्षण में जिन लोगों को मोतियाबिंद निकला, उनका लखनऊ में निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. निधि सिंह ने मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी नैपकीन का प्रयोग करने के फायदे बताए। गांव में नेत्ररोगी, हृदय रोगी और महिलाओं में खून की कमी सबसे ज्यादा मिली, उन्हें परामर्श व दवाएं दी गई। (13-1-19)