Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

गोरखपुर : अच्छी सेहत भी जरूरी

Published - Wed 19, Dec 2018

सेहत की पाठशाला का आयोजन

गोरखपुर। महिलाओं की सेहत अच्छी होना भी उतना ही जरूरी है, जितना उनकी सुरक्षा की बात होती है। महिलाएं परिवार का तो पूरा ध्यान रखती हैं, लेकिन खुद के प्रति लापरवाह ही बनी रहती हैं। उसे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना होगा, तभी तो वह समाज में खुद को साबित कर पाएगी। शाही ग्लोबल अस्पताल की निदेशक डॉ. सीमा शाही ने सीआरडी पीजी कॉलेज की छात्राओं को यह बात कही। अपराजिता मुहिम के तहत आयोजित सेहत की पाठशाला में छात्राओं को स्वास्थ्य से संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य ही महिलाओं की तरक्की में योगदान दे सकता है। इसलिए खुद को भी स्वस्थ और सुरक्षित रखें।