Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

कानपुर : शिविर में आंखों की जांच

Published - Mon 31, Dec 2018

आई चेकअप कैंप आयोजित

कानपुर। राजेंद्र पैलेस पनकी में अपराजिता अभियान के तहत 30 दिसंबर को आई चेकअप कैंप आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों की नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम ने आंखों की जांच की तथा परामर्श व दवाएं दी। इस दौरान शिविर में आने वाले लोगों ने अपराजिता के शपथ पत्र भी भरे। (30-12-18)