Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

शाहजहांपुर : स्वच्छ खाएं, स्वस्थ रहें

Published - Sat 05, Jan 2019

हेल्थ एंड हाईजीन संबंधी कार्यशाला

health awareness event ss collage shahjahanpur

शाहजहांपुर। हमेशा स्वच्छ खाएं, बाजार में खुले में पड़ी चाट-समोसे खाने से बचें। पानी-पताशे व अन्य चीजें खाने से पहले देख और परख लें कि जहां आप यह सब खा रहे हैं, वहां आसपास गंदगी का वातावरण तो नहीं है। दुकान पर भी स्वच्छता है या नहीं। इसके अलावा उसने ग्लव्ज, कैप पहन रखा है या नहीं। यह सब आपके स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। अगर गंदगीयुक्त वातावरण में खाना खाया गया तो बीमार होने की संभावना रहती है। अमर उजाला के अपराजिता अभियान के तहत 1 दिसंबर को  एसएस कॉलेज में आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता व व्यक्तित्व विकास कार्यशाला विद्यार्थियों से यह बात कही गई। इस दौरान छात्राओं को अपराजिता अभियान की जानकारी देते हुए हमेशा सजग व सतर्क रहने की सीख दी गई। कार्यक्रम में 170 छात्राओं के साथ ही शिक्षकों और वक्ताओं ने भी अपराजिता शपथ पत्र भरकर संकल्प लिया। (1-12-18)