Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

सीतापुर : तनाव रखें दूर

Published - Wed 09, Jan 2019

हेल्थ वर्कशॉप

health paricharcha sanda sitapur

सीतापुर। अच्छे स्वास्थ्य के लिए तनाव को खुद से दूर रखें। तनाव होने पर कई गंभीर बीमारियां आप पर हावी हो सकती है। नियमित व्यायाम करें, संतुलित और पौष्टिक आहार लें। अपराजिता अभियान के तहत 7 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा में 'महिला स्वास्थ्य एवं प्रतिरक्षण' विषय पर हुई परिचर्चा में विशेषज्ञों ने यह बात रखी। परिचर्चा में आशा, आशा संगिनी, स्टाफ नर्स, चिकित्सक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व समुदाय की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी कर वर्तमान में महिलाओं के स्वास्थ्य पर विचार रखे। वक्ताओं का कहना है कि स्वास्थ्य एक व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक और सामाजिक बेहतरी को संदर्भित करता है। एक व्यक्ति को अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेते हुए तब कहा जाता है, जब वह किसी भी शारीरिक बीमारियों, मानसिक तनाव से रहित होता है। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ भी ली। (7-1-19)