Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बदायूं : खुद न बनें डॉक्टर

Published - Sun 06, Jan 2019

स्वास्थ्य शिविर आयोजित

madical camp satyawati memorial inter collage badayun

बदायूं। छोटी से छोटी बीमारी होने पर भी खुद डॉक्टर बनने का प्रयास न करें। अपने मन से कोई दवा न लें और न ही किसी केमिस्ट या अन्य किसी की सलाह पर। यह आपको नुकसान पहुंचा सकता है। आपके स्वास्थ्य के लिए हर जगह अस्पताल और डॉक्टर हैं। अपराजिता अभियान के तहत 8 दिसंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सत्यवती मेमोरियल इंटर कॉलेज ढिलवारी दातागंज में आयोजित स्वास्थ्य जागरुकता शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने छात्राओं से यह बात कही। उन्होंने सलाह दी कि किसी भी प्रकार की बीमारी या खुद को अस्वस्थ महसूस करने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और उनके परामर्श के अनुसार ही दवाओं का उपयोग करें। कार्यक्रम में शामिल करीब 400 छात्राओं ने अपराजिता शपथ पत्र भरकर संकल्प लिया। (8-12-18)