Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

गोरखपुर : स्वास्थ्य रखें दुरुस्त

Published - Wed 16, Jan 2019

सेहत की पाठशाला

गोरखपुर। महिलाओं को कभी भी तनाव नहीं रखना चाहिए। इससे कई बीमारियों को आमंत्रित कर लेती हैं। तनावमुक्त रहें और घर के वातावरण को भी तनावमुक्त बनाए रखने का प्रयास करें, इसी से आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रह सकेगा। अपराजिता अभियान के तहत डीवीएन एलटी कॉलेज में 13 जनवरी को आयोजित सेहत की पाठशाला में गोरखपुर मंडल के कमिश्नर अमित गुप्ता की पत्नी डॉ. प्रीति गुप्ता ने यह बात कही। उन्होंने छात्राओं को उन दिनों में सावधानी बरतने की सलाह दी और कहा कि दर्द की वजह से जरूरी काम न रोकें। इस दौरान 150 छात्राओं ने अपराजिता शपथपत्र भरे और नारी गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ ली। (13-1-19)