Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

कॅरिअर गाइड : एमए के बाद शिक्षण क्षेत्र हो सकता है बेहतर विकल्प

Published - Fri 17, May 2019

एक्सपर्ट से जानिए सवालों के जवाब

aparajita question and answer for career

मैं एम.ए. की छात्रा हूं। मैं किन-किन क्षेत्रों में कॅरिअर बना सकती हूं?       - निहारिका

जवाब : आप शिक्षण क्षेत्र में जाने पर विचार कर सकती हैं। इसके लिए आपको बीएड/बीटीसी करने के बाद राज्य की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करनी होगी। टीईटी करने के बाद आप प्राइमरी विद्यालय में पढ़ाने के योग्य हो जाएंगी। अगर आप कॅरिअर को ऊंचाई देना चाहती हैं, तो पीएचडी कर असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कार्य कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय कर्मचारी चयन आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं और बैंकिंग परीक्षाओं में भी शामिल होने का विकल्प आपके पास मौजूद है। इन प्रतियोगी परीक्षाओं में तर्कब़ुद्धि परीक्षण, गणित, सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।


======

मैंने बीआर्क किया है तथा भविष्य में और पढ़ाई करना चाहती हूं।         - सोनिया 

जवाब :  बीआर्क की पढ़ाई के बाद आप विभिन्न तरह के भवनों के डिजाइन बनाने में सक्षम हो जाते हैं। चूंकि आप पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं, इसलिए आप इन परास्नातक कोर्स पर विचार कर सकती हैं जैसे- पीजीडीपीडी, एमटेक-यूआरपी, एमटेक-एचएसजी, एमटेक-ईपी, एमटेक-आईपी, एमटेक-सीपीएम। इसमें प्रवेश लेने के अतिरिक्त आप कुछ सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन  के बारे में भी विचार कर सकती हैं। जैसे ग्रीन आर्किटेक्चर एंड कार्बन फ्री लिविंग, एडवांस ट्रेनिंग इन बिल्डिंग साइंस, हैरीटेज स्टडीज एंड कनवर्सेशन, विजुएल एंड ग्राफिक डिजाइन, कंप्यूटर एप्लीकेशन इन आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, जीआईएस एंड मल्टीमीडिया एप्लीकेशन इत्यादि।