Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

कल के कलाकारों ने ड्राइंग सीट पर उकेरे मन के भाव, बेटियां बोलीं - हम अपराजिता

Published - Tue 18, Feb 2020

बेटियों की हर तस्वीर मानो बोल रही थी कि हम हैं अपराजिता... हम भी किसी से कम नहीं...। मौका मिले तो हम भी आसमां में उड़ान भर सकती हैं।

aparajita program

रोहतक। छात्राओं ने हाथों में कूची थाम अपनी कल्पनाओं को उकेर कर रंग भरे तो समूचा वातावरण रंगों से सराबोर हो उठा। अभिव्यक्ति और कल्पनाओं के मिश्रण का ऐसा रंग उड़ेला कि हर कोई वाह-वाह कर उठा। बेटियों की हर तस्वीर मानो बोल रही थी कि हम हैं अपराजिता... हम भी किसी से कम नहीं...। मौका मिले तो हम भी आसमां में उड़ान भर सकती हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और पर्यावरण संरक्षण, नारी सुरक्षा व अस्मिता जैसे संवेदनशील मुद्दों को भी छात्राओं ने अपनी भावनाओं के जरिए ड्राइंग सीट पर उकेरा।

यह देखने को मिला अमर उजाला के ‘अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स अभियान के तहत आयोजित इंटर स्कूल ड्राइंग प्रतियोगिता में। सोमवार को सुबह नौ बजेे पं. श्रीराम रंगशाला में 20 स्कूलों के 400 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी कल्पनाओं को नये आयाम दिए।

इस अवसर पर कार्यक्रम में खानपुर कलां के बीपीएस मेडिकल कॅालेज की डॉक्टर और मिसेज क्लासिक यूनिवर्स डॉ. रागिनी सिंह मुख्य अतिथि रहीं। पंडित लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विश्वविद्यालय (सुपवा) के सहायक प्राध्यापक प्रकाश दास खांडे, सुमन कथूरिया और व महेश दलाल जज की भूमिका में रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एमडीएन स्कूल की कोऑर्डिनेटर डॉ. ललिता ने शिरकत की। यहां अलग-अलग स्कूलों के छात्र और छात्राओं ने बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, जल ही जीवन है, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, प्रदूषण और देशभक्ति पर अपनी ड्राइंग कला का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में कक्षा छठी से नौंवी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इंटर-अर्बन होटल से सचिन रावत, एमसीटीसी से सौरभ शर्मा उपस्थित रहे। जीत फुटवियर एंड पर्स से प्रतीक ने मिक्की माउस से बच्चों का मनोरंजन करवाया और टॉफियां बंटवाईं।

ये रहे विजेता

कार्यक्रम में सभी स्कूलों से एक-एक विद्यार्थी को विजेता चुना गया। विजेताओं में आरकेपी स्कूल से अंशु सिवाच, एमडीएन स्कूल से कुश भारद्वाज, द सनशाइन स्कूल से महक, न्यू विद्या भारती स्कूल से गरिमा, आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बसाना से वंश भारद्वाज, एचडी पब्लिक स्कूल से कनिका, आईबी स्कूल से सरिस्का कश्यप, एसडी मेमोरियल कान्वेंट स्कूल किलोई से शिवम, एसआरएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल से काजल, पंचतिरथी स्कूल से गरिमा धींगड़ा, नवयुग हाईस्कूल से दिव्यम भाटिया एवं सुपवा से सरस्वती नरवाल विजेता रहीं।

इन स्कूलों के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

प्रतियोगिता में आरकेपी स्कूल मदीना, एमडीएन पब्लिक स्कूल, एसडी मेमोरियल कान्वेंट स्कूल किलोई, द सनशाइन स्कूल, एचडी पब्लिक स्कूल बहुअकबरपुर, नवयुग स्कूल, आईबी स्कूल, एसआरएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बसाना, पंचतिरथी सीनियर सेकेंडरी स्कूल और न्यू विद्या भारती स्कूल धामड़ सहित अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

मिसेज क्लासिक यूनिवर्स डॉ. रागिनी सिंह ने बढ़ाया बच्चों का हौसला

कार्यक्रम में मिसेज क्लासिकल यूनिवर्स डॉ. रागिनी सिंह ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने अमर उजाला की अपराजिता कभी न पराजित होने वाली मुहिम की सराहना की। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को शील्ड, सर्टिफिकेट और उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी बच्चों के साथ सेल्फी खिंचवाई और हाई-फाई किया।