Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

ऑटो चालकों को अतिथि देवो भव: सिखा रहीं डॉ. अंजू

Published - Thu 07, Mar 2019

अपराजिता आसमान तक उड़ान

aparajita aasmaan tak udaan dr anju jain agra

डॉ. अंजू जैन, आरबीएस कॉलेज
राजा बलवंत सिंह कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ. अंजू जैन काफी समय से समाजसेवा से जुड़ी हैं। आगरा आने वाले पर्यटकों को अच्छा आतिथ्य प्रदान करने के लिए ऑटो चालकों को प्रशिक्षण देती हैं। हर शुक्रवार को शाम चार से पांच बजे तक ऑटो चालकों को प्रशिक्षण देती हैं। इसका असर भी दिख रहा है। पर्यटक अच्छा अनुभव लेकर जा रहे हैं। ऑटो चालकों का मोबाइल नंबर ले जाते हैं। उनके पास दूसरे पर्यटकों को भेजते हैं।

तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों से भी कर रहीं लोगों को जागरूक
डॉ. अंजू जैन एसओएस संस्था से जुड़ी हैं। ऑटो चालकों के हित में भी कई कार्य करती हैं। तंबाकू सेवन न करने के लिए ऑटो चालकों को जागरूक कर रही हैं। कइयों ने तंबाकू का सेवन बंद भी कर दिया है। संस्था के माध्यम से ऑटो चालकों को 10 रुपये में पेटभर भोजन कराया जाता है। इसकी लागत 20 रुपये आती है। दस रुपये की छूट दी जाती है। इसके अलावा संत रविदास की जयंती पर डॉ अंजू जैन ने सिटी स्टेशन राेड पर एक भवन में नए एसओएस भोजनालय की स्‍थापना की। यहां गरीब लोगों को 10 रुपये में भोजन उपलब्‍ध कराया जा रहा है। डॉ. अंजू जैन का कहना है कि ऑटो चालकों के व्यवहार का पर्यटकों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। इससे शहर की छवि अच्छी बनती है।