Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

डरकर नहीं, डटकर करें सामना

Published - Fri 05, Apr 2019

अपराजिता आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर

वाराणसी। छात्राएं खुद को सिर्फ शारीरिक रूप से ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त बनाएं। किसी भी परिस्थिति में डरें नहीं, हिम्मत से मुकाबला करें। अमर उजाला के  ‘अपराजिता:100 मिलियन स्माइल्स’अभियान के तहत 26 फरवरी को श्रद्धा जूनियर हाईस्कूल कचनार राजातालाब में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए सामने वाले पर अटैक करने, हाथ छुड़ाने, किक और पंच की तकनीक सिखाई गई। मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की टीम ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने के साथ छात्राओं में हिम्मत और जोश भरा। ट्रेनर खुशबू पटेल ने छात्राओं को साहस और सूझबूझ से मुकाबला करने को कहा। इस दौरान निदेशक संजय कुमार सिंह ने अपराजिता अभियान की सराहना की। मानव एकेडमी की ओर से पूजा, कृतिका, रेनू, संध्या पटेल, ज्योति उपाध्याय, ब्यूटी गुप्ता, बबली ने छात्राओं को प्रशिक्षित किया। 26-2-19