Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

आत्मरक्षा के गुर सीख बेटियां मुसीबत में लड़ने में बनीं सक्षम

Published - Tue 23, Jul 2019

छात्रों के अंदर हिम्मत, जोश और जज्बा पैदा करने के लिए ही बीरभानपुर स्थित मदर लैंड पब्लिक स्कूल में 19 जुलाई को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया

aparajita 100 million smiles

रोहनिया (वाराणसी)। अमर उजाला फाउंडेशन अपराजिता 100 मिलियन स्माइल और मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट के नेतृत्व में छात्राओं को आत्मरक्षा में पारंगत कर उनको हर मुश्किल का सामना करने के लिए तैयार किया जा रहा है ताकि वह किसी भी समस्या का डटकर सामना करें। छात्रों के अंदर हिम्मत, जोश और जज्बा पैदा करने के लिए ही बीरभानपुर स्थित मदर लैंड पब्लिक स्कूल में 19 जुलाई को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इसमें कुल 170 छात्राओं ने आत्मरक्षा के 11 अलग-अलग तरीकों के बारे में सीखा। इस दौरान छात्राओं को किसी भी मुश्किल का सामना करने, अपना बचाव और प्रहार करने के तरीके बताए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्य वनीषा खन्ना, मानव एकेडमी की दिव्या पांडे, निधि राज गुप्ता, अंशु सिंह, रेनू सिंह, ज्योति उपाध्याय, पूजा, कृतिका पटेल ने उपस्थित छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया। प्रधानाचार्य वनिषा खन्ना ने बताया कि काफी सराहनीय कार्यक्त्रस्म है, जिसमें लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के लिये तैयार किया जा रहा है। इससे उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा।

  • सीखने के बाद हम किसी भी परिस्थिति का डटकर सामना कर सकते हैं और अपना बचाव भी कर सकते हैं और किसी दूसरी लड़की की भी मदद कर सकते हैं। - रितिका
  • सेल्फ डिफेंस कि ट्रेनिंग लेने के बाद आत्मविश्वास बढ़ा है खुद के साथ दूसरे कि भी मदद कर सकते हैं। - रिषा विश्वकर्मा
  • ट्रेनिंग के बाद हिम्मत बढ़ी है, इससे अपनी सुरक्षा हम खुद कर सकते हैं। किसी कि मदद के लिये गुहार नहीं लगानी पड़ेगी। - स्तुति मिश्रा
  • सेल्फ डिफेंस सीखने के बाद हमारे अंदर का डर खत्म हो गया है अब हम अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकते हैं। - हर्षिता सिंह
  • ट्रेनिंग लेने के बाद आत्मविश्वास बढ़ा है हम और भी लड़कियों को सिखाकर उनको भी किसी भी परिस्थिति में अपना बचाव करने के लिये तैयार कर सकते हैं। - श्रेजल सोनकर