Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

नहीं सहेंगे अत्याचार, देंगे मुंहतोड़ जवाब

Published - Sat 27, Jul 2019

कॉलेज में प्रबंधक संजय कुमार सिंह, प्रधानाचार्य सोनी पटेल ने छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया।

self defence training

मिर्जामुराद (वाराणसी)। शिवचरण स्मारक इंटर कॉलेज मेहंदीगंज में अमर उजाला फाउंडेशन, अपराजिता 100 मिलियन स्माइल और मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की ओर से चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्त्रस्म का 25 जुलाई को समापन हुआ। इस दौरान छात्राओं ने प्रशिक्षण को व्यावहारिक जीवन में उपयोगी बताया। छात्राओं ने कहा कि अब किसी तरह का अत्याचार नहीं सहेंगे, बल्कि उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।
कॉलेज में प्रबंधक संजय कुमार सिंह, प्रधानाचार्य सोनी पटेल ने छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया। छात्राओं ने कहा कि जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है, उसके विरोध में चुप बैठने की जरूरत नहीं है, बल्कि हर स्तर पर उसका विरोध करना होगा। छात्राओं ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने से पहले मन में थोड़ी हिचकिचाहट थी, लेकिन अब न केवल हिचकिचाहट दूर हो गई बल्कि अपने आप को सबल महसूस कर रही हैं। कार्यक्त्रस्म में राजेश कुमार, प्रमोद कुमार, संतोष यादव, बिनोद सिंह, प्रमिला यादव, शिला, बबिता आदि मौजूद रहे।

  • प्रशिक्षण पाने के बाद आत्मविश्वास बढ़ा है। अब किसी से डरेंगे नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करेंगे। - चांदनी पटेल
  • कराटे में किक और पंच मारने का ऐसा दाव-पेंच सीख लिया है कि किसी का जवाब भी आसानी से दे सकते हैं। - निकिता वर्मा
  • आखिर कब तक अत्याचार सहेंगे, उसकी भी कोई सीमा होती है। इसका हर स्तर पर विरोध करने का साहस बढ़ा। - प्रिया
  • अमर उजाला और मानव एकेडमी की पहल सराहनीय है। इससे आत्मरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां भी मिलीं। - सावित्री पटेल