Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

सेल्फ डिफेंस: किक और पंच ने दूर भगाया डर

Published - Mon 26, Aug 2019

बजरडीहा स्थित राधा कृष्ण बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित कैंप के समापन समारोह में प्रधानाचार्य अनिता सिंह ने 100 छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

aparajita amar ujala

वाराणसी। अमर उजाला फाउंडेशन, अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स और मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की ओर से विभिन्न विद्यालयों में चलाए जा रहे शिविर में छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए डिफेंस और अटैक दो मूलमंत्र बताए गए। 21 अगस्त को आत्मरक्षा कैंप के समापन पर प्रशिक्षण ले रही छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पहले स्कूल जाते हुए और मार्केट जाते हुए डर लगता था, लेकिन अब यह डर पूरी तरह से निकल गया है। इससे आत्मविश्वास जगा है। बजरडीहा स्थित राधा कृष्ण बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित कैंप के समापन समारोह में प्रधानाचार्य अनिता सिंह ने 100 छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राम नरेश, अनिल वर्मा, संतोष वर्मा, स्वाति प्रजापति के साथ मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की ओर से अनिता प्रजापति और ज्योति सिंह मौजूद रहीं।

  • ट्रेनिंग का हिस्सा बनकर मैंने अपने अंदर बदलाव महसूस किया है। जो डर और झिझक मुझे पहले कहीं आने-जाने में लगता था, वो अब आत्मविश्वास में बदल गया है। - अर्चना पाल
  • हर लड़की के लिए सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग बहुत जरूरी है। इसे सीखने के बाद इसकी जरूरत का एहसास हमें हुआ है। इस ट्रेनिंग को मैं आगे भी लेना चाहती हूं। - गौरी चौरसिया
  • लड़कियों को स्कूल आते-जाते समय कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसे वो सहकर चुप रह जाती हैं। इस प्रशिक्षण के बाद मेरे साथ ऐसा नहीं होगा। - वंदिता विष्णु चौरसिया
  • कराटे शिविर में बहुत सारी बारीकियां सीखने को मिलीं जिसका उपयोग हम अपने बचाव के लिए कर सकते हैं। अब ये हिम्मत है कि हमें कोई छेड़ता है तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। - श्रेया विश्वकर्मा