Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अब हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे

Published - Sun 04, Aug 2019

छात्राओं ने कहा दस दिन की ट्रेनिंग से इतना जज्बा आ गया है कि सेल्फ डिफेंस की छोटी-छोटी तकनीक अपना कर सामने वाले को पस्त कर सकतें हैं।

aparajita self defence training

वाराणसी। ग्रीष्मकालीन आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में जो कुछ सीखा, उससे इतना हौसला आ गया है कि अब हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे और खुद को ‘अपराजिता’ साबित करेंगे। दस दिन की ट्रेनिंग से इतना जज्बा आ गया है कि सेल्फ डिफेंस की छोटी-छोटी तकनीक अपना कर सामने वाले को पस्त कर सकतें हैं। इस प्रशिक्षण ने हमारे डर और झिझक को दूर कर दिया है। शुक्रवार को परमानंदपुर स्थित विकास इंटर कालेज में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। इसमें प्रधानाचार्य एके सिंह ने एक हजार छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राजेश यादव, निर्मला पटेल, सुनिता पटेल और मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की ओर से ज्योति सिंह, अनीता प्रजापति, दिव्या पांडेय आदि मौजूद थीं।

  • सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग हमारे लिए बहुत जरूरी है। आज जो कुछ तकनीक सीखी, कभी जरूरत पड़ी तो उसका इस्तेमाल जरूर करूंगी। - कविता
  • पंच और किक के साथ अपने बचाव की तकनीक इस प्रशिक्षण में सबसे लाभकारी है, जिसे हम मुसीबत के समय में प्रयोग कर बचाव कर सकते हैं। - निकिता यादव
  • इस प्रशिक्षण ने हमारे मन से डर और झिझक दूर कर दी है। अब गलत करने वाले के सामने डर के नहीं उसका डटकर सामना करना आ गया है। - ज्योति पटेल
  • प्रशिक्षण ने सिर्फ किक और पंच मारने की विधा में हमें पारंगत नहीं किया, बल्कि हम अपने आत्मविश्वास के साथ गलत का जवाब कैसे दें, यह भी सीखा है। - जूली यादव