Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

हमारे हाथों में है दम, दूर रहना हमसे हरदम

Published - Mon 22, Jul 2019

राजातालाब कचनार स्थित श्रद्धा जूनियर हाई स्कूल में आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राएं आत्मबल से लबरेज नजर आई

aparajita self defence training

राजातालाब (वाराणसी)। अमर उजाला फाउंडेशन, अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स और मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के तत्वाधान में 20 जुलाई को राजातालाब कचनार स्थित श्रद्धा जूनियर हाई स्कूल में आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राएं आत्मबल से लबरेज नजर आई। समापन समारोह में छात्राओं ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि  हमारे हाथों में है दम, दूर रहना हमसे हरदम। यह जोश और जज्बा उनमें आत्मरक्षा के प्रशिक्षण ने भरा है, जो उनके  लिए बेहद फायदेमंद है। कार्यक्त्रस्म में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार गौतम, निदेशक राजकुमार, शिक्षिका प्रमिला पटेल, सुनीता देवी आदि मौजूद रहीं।

  • पहली बार कराटे के दाव पेंच जानने का मौका मिला। कई तकनीक ऐसी है जो बहुत ही आसान है। हम इसका इस्तेमाल कर अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। - सानिया
  • हमें किक और पंच मारना आ गया है। अब किसी का भी जवाब आसानी से दे सकते हैं। सामने वाले को पस्त करने का विश्वास खुद में आ गया है। - सविता केशरी
  • अमर उजाला फाउंडेशन और मानव एकेडमी की ये पहल सराहनीय है। जिससे छात्राएं शारीरिक रूप से सशक्त होने के साथ मुसीबत का डटकर सामना करेंगे। - नेहा केशरी
  • सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग में हमने सिर्फ दाव पेंच ही नहीं सीखा, बल्कि खुद पर विश्वास भी करना सीखा है कि हम गलत का जवाब दे सकते हैं। - भानुप्रिया